scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

WhatsApp में आया Read Later फीचर, Archive को करेगा रिप्लेस

Whatsapp read later
  • 1/7

WhatsApp का आर्काइव फ़ीचर आप यूज करते हैं तो जल्द ही इसकी जगह एक नया फ़ीचर दिया जा सकता है. कंपनी Read Later फीचर की टेस्टिंग कर रही है जो आर्किव चैट्स को रिप्लेस कर लेगा.

Photo: WAbetainfo

whatsapp read later new feature
  • 2/7

Read Later फीचर फिलहाल बीटा टेस्टिंग के दौर में है और कुछ यूजर्स इसे यूज भी कर रहे हैं.  रीड लेटर फीचर के तहत आप किसी  चैट को रीड लेटर मार्क कर सकेंगे और इसके लिए आपको नोटिफिकेशन्स भी नहीं मिलेंगे.

Photo: WABetainfo 

whatsapp read later archive
  • 3/7

फ़ीचर ऐनेबल्ड होने पर चैट्स के नोटिफिकेशन्स भी नहीं मिलेंगे. WhatsApp के फ़ीचर्स का ट्रैक रखने वाले ब्लॉग WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp Archive Chats को Read Later से रिप्लेस कर दिया जाएगा.

Photo: WAbetainfo

Advertisement
WhatsApp new feature
  • 4/7

अभी आप मैसेज आर्काइव तो कर सकते हैं, लेकिन जैसे ही उस कॉन्टैक्ट का कोई मैसेज आता है नोटिफिकेशन भी मिलता है. नए रीडर लेटर फ़ीचर में नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा. रीड लेटर फ़ीचर को यूज़र्स रिवर्स भी कर सकते हैं.

whatsapp archive chat feature new
  • 5/7

रीड लेटर सेटिंग्स में जा कर नए मैसेज को आर्काइव सेक्शन में भेजा जा सकता है. अगर आप चाहें तो इसे फिर से मेन चैट में भी प्लेस कर सकते हैं. जब तक आप इस फ़ीचर को डिसेबल नहीं करेंगे तब तक उस चैट के लिए आपको नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा.

WhatsApp
  • 6/7

Read Later फीचर फिलहाल iOS के बीटा ऐप में देखा गया है. लेकिन अगर ये iPhone में आता है तो इसके बाद कंपनी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी जारी कर सकती है.

whatsapp ios app beta testing
  • 7/7

अगर आप किसी मैसेज को इग्नोर करना चाहते हैं, रिप्लाई नहीं करना चाहते हैं और कॉन्टैक्ट या ग्रुप को ब्लॉक भी करना नहीं चाहते हैं. ऐसे में ये फ़ीचर आपके लिए बेहद फ़ायदेमंद साबित होगा.

Advertisement
Advertisement