scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

WhatsApp नहीं छोड़ पा रहे हैं? ये हैं आपके लिए सेफ्टी टिप्स

WhatsApp
  • 1/6

WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर विवादों में रहा. कई यूजर्स WhatsApp छोड़ Telegram और Signal की ओर जाने लगे है. WhatsApp ने प्राइवेसी पॉलिसी को ऐक्सेप्ट करने की डेट 8 फरवरी से बढ़ा कर 15 मई कर दी है. 

WhatsApp
  • 2/6

अगर आप भी अपनी प्राइवेसी को लेकर चिंतित है और WhatsApp भी नहीं छोड़ सकते है. तो हम यहां आपको कुछ WhatsApp की सेटिंग बता रहे है. जिससे आप अपने चैट और अन्य WhatsApp डेटा को सुरक्षित रख सकते है. 

WhatsApp
  • 3/6

2-स्टेप वेरिफिकेशन 


WhatsApp यूजर्स को 2-स्टेप वेरिफिकेशन जरुर एनेबल रखना चाहिए. ये एक एक्सट्रा सिक्योरिटी लेयर WhatsApp को देता है. इससे WhatsApp को रिसेट या वेरिफाई करने के लिए 6 अंकों का आपका पिन चाहिए. सिम खो जाने की स्थिति में ये एक्सट्रा सिक्योरिटी लेयर काफी काम आएगा. इसको इनेबल करने के लिए WhatsApp की सेटिंग में जाएं. वहां अकाउंट सेटिंग में जाएं. वहां से 2-स्टेप वेरिफिकेशन से जाकर इसे इनेबल कर लें. 

Advertisement
WhatsApp
  • 4/6

WhatsApp को डेस्कटॉप में चलाने के लिए लगाएं पासवर्ड


यूजर WhatsApp वेब को पीसी डिवाइस के साथ लिंक करने में भी सिक्योरिटी लगा सकते हैं. WhatsApp को डेस्कटॉप मोड में खोलने के लिए क्यूआर कोड स्कैन करने की जरूरत होती है. इस सिक्योरिटी को इनेबल करने के बाद क्यूआर कोड स्कैन करने के लिए पासवर्ड देने की जरूरत होगी. 

WhatsApp
  • 5/6

WhatsApp लॉक 


WhatsApp के इस फीचर से आप अपने WhatsApp में लॉक लगा सकते है. जिससे इस ऐप को खोलने के लिए Android में आपको फिंगरप्रिंट देना होगा. वहीं आईफोन में Face-ID या Touch-ID देना होगा. इसको इनेबल करने के लिए WhatsApp की सेटिंग में जाएं. वहां पर अकाउंट सेटिंग में जाएं. उसके बाद प्राइवेसी में जाएं. वहां पर स्क्रीनलॉक में जाकर इसे इनेबल कर दें. फिर लॉक का वो टाइम लेंथ सेट कर दें. जिसके बाद आप WhatsApp को लॉक करना चाहते है. 

WhatsApp
  • 6/6

प्रोफाइल प्राइवेसी


WhatsApp में यूजर अपने प्रोफाइल, लास्ट सीन और अबाउट स्टेटस को अपने हिसाब से शेयर कर सकता है. इसका पूरा कंट्रोल यूजर के पास है. जिसमें इसे अपने कंटेक्ट्स, सबके साथ या किसी के साथ भी नहीं शेयर करने का ऑप्शन दिया गया है. इसे यूजर WhatsApp सेटिंग के प्राइवेसी सेटिंग में जाकर कंट्रोल कर सकता है.

यूजर अपने ग्रुप प्राइवेसी को भी कंट्रोल कर सकता है. जिससे उसे ग्रुप में कौन ऐड कर सकता कंट्रोल कर सकता है. जिसे WhatsApp की प्राइवेसी सेटिंग में जाकर ग्रुप सेटिंग में जाकर इनेबल किया जा सकता है.
 

Advertisement
Advertisement