scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

WhatsApp TIPS : अपनी होम स्क्रीन पर ऐसे ऐड करें चैट शॉर्टकट्स

WhatsApp Tips
  • 1/6

WhatsaApp अपने एंड्रॉयड और iOS दोनों ही यूजर्स के लिए ढेरों फीचर्स ऑफर करता है. लेकिन सारे फीचर्स हमें सीधे तौर पर दिखाई नहीं देते. कुछ फीचर्स ऐसे भी होते हैं जो छुपे हुए होते हैं, इन्हें इस्तेमाल करने के लिए ढूंढना पड़ता है.

WhatsApp Tips
  • 2/6

फेसबुक के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप में मल्टी-डिवाइस मोड और रिंगटोन फॉर ग्रुप कॉल जैसे कई नए फीचर्स भी जल्द ही दस्तक देने वाले हैं. हालांकि, इन सारे फीचर्स को आने में समय लगेगा. लेकिन कंपनी ने काफी समय पहले एक फीचर ऐप में ऐड किया था और ये आपके काम आ सकता है.

WhatsApp Tips
  • 3/6

दरअसल, हम यहां बात कर रहे हैं एक ऐसे फीचर की जिससे आप किसी भी वॉट्सऐप चैट का एक शॉर्टकट अपनी होम स्क्रीन में ऐड कर सकते हैं. आप उस शख्स के चैट का शॉर्टकट होम स्क्रीन पर ऐड कर सकते हैं, जिससे आप सबसे ज्यादा बात करते हैं.

Advertisement
WhatsApp Tips
  • 4/6

ऐसा करने से आप उस चैट के मैसेज सीधे स्क्रीन से ही ऐक्सेस कर पाएंगे. आपको इसके लिए ऐप ओपन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

WhatsApp Tips
  • 5/6

आप इस वॉट्सऐप चैट शॉर्टकट को होम स्क्रीन पर ही लॉन्ग-प्रेस कर डिलीट कर सकते हैं. लॉन्ग प्रेस करने पर आपको रिमूव का ऑप्शन दिखाई देगा आपको केवल इस पर ही टैप करना होगा.

WhatsApp Tips
  • 6/6

फॉलो करें ये स्टेप्स:

- WhatsApp ऐप ओपन करें. इसके बाद उस शख्स के चैट पर टैप करें, जिसका शॉर्टकट आप होम स्क्रीन पर ऐड करना चाहते हों.

- अब इसके बाद तीन-डॉटेड आइकन पर टैप करें. ये आपको टॉप राइट कॉर्नर में नजर आ जाएगा.

- 'मोर' पर टैप करें और ऐड शॉर्टकट पर जाएं. ऐड करते ही वो चैट आपको होम स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा.

Advertisement
Advertisement