scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

ताकि आपके WhatsApp चैट्स न हों लीक, इसलिए अभी करें ये बदलाव

WhatsApp tips
  • 1/7

WhatsApp सबसे ज्यादा यूज किया जाने मैसेंजिंग ऐप है. लेकिन आए दिन WhatsApp से चैट्स या फोटोज लीक हो जाते हैं. अगर आप अपने WhatsApp चैट को सिक्योर रखना चाहते है तो आपको कुछ सेटिंग्स में बदलाव करने होंगे. 

WhatsApp tips
  • 2/7

WhatsApp को डेस्कटॉप से कनेक्ट करने पर कंपनी ने भी प्रोटेक्शन का एक लेयर बढ़ाया है. अगर आप WhatsApp को डेस्कटॉप या वेब से लिंक करना चाहते है तो आपसे फोन का पासवर्ड मांगा जाएगा. इसी तरह के कुछ सेटिंग में चेंज करके अपने WhatsApp को सिक्योर कर सकते है. 

WhatsApp tips
  • 3/7

Disappearing messages


Disappearing messages फीचर को WhatsApp ने हाल ही में जारी किया है. इस फीचर को इनेबल करने से चैट 7 दिनों में खुद हट जाते है. हालांकि कंपनी ने कहा है कि रिसीवर चैट का स्क्रीनशॉट लेकर उसे परमानेंट ऐक्सेस कर सकता है. इसको इनेबल करने के लिए WhatsApp ओपन करें. जिस कॉन्टैक्ट के लिए मैसेज डिसअपीयर फीचर इनेबल करना चाहते है उसे सेलेक्ट करें. राइट हैंड साइड में मौजूद थ्री डॉट पर क्लिक करें. उसके बाद व्यू कॉन्टैक्ट में जाएं. Disappearing message फीचर को इनेबल कर दें.

Advertisement
WhatsApp tips
  • 4/7

Two-Step Verification


Two-Step Verification फीचर एक एक्स्ट्रा सिक्योरिटी फीचर की तरह काम करता है. इसको इनेबल करने से जब भी WhatsApp को रिसेट ये वेरिफाई किया जाता है तो ये पिन मांगता है. फोन या सिम खोने की स्थिती में ये फीचर काफी काम आएगा. इससे किसी अंजान के लिए WhatsApp अकाउंट को ऐक्सेस करना मुश्किल होगा. अगर आप अपना पिन भूल जाते है तो आपके दिए मेल पर लिंक भेजा जाएगा. जिसपर क्लिक करके आप इस डिसेबल कर सकते है.

इसको एनेबल करने के लिए WhatsApp की सेटिंग में जाएं. वहां से अकाउंट सेटिंग में जाएं. Two-step verification को इनेबल करें. वहां पर आपको 6 अंकों का पिन सेट करना होगा. उसे डालने के बाद ओके कर दें. 

WhatsApp tips
  • 5/7

WhatsApp को टच-आईडी या फेस-आईडी से लॉक करें 


WhatsApp को टच-आईडी या फेस-आईडी से लॉक करके एक और सिक्योरिटी लेयर एक्टिव किया जा सकता है. टच-आईडी या फेस आईडी को आईफोन पर इनेबल किया जा सकता है. एंड्रॉयड पर फिंगरप्रिंट लॉक को इनेबल किया जा सकता है. टच-आईडी या फेस-आईडी को इनेबल करने के लिए WhatsApp ओपन करें. वहां इसकी सेटिंग में जाएं. अकाउंट ऑप्शन पर टैप करें. प्राइवेसी ऑप्शन में जा कर स्क्रीन लॉक ऑप्शन में जाएं. टच-आईडी या फेस-आईडी को टर्न ऑन करें. वहां पर टाइम सेलेक्ट करें कितनी देर में WhatsApp ऑटोमैटिकली लॉक हो जाएगा. जिसको अनलॉक करने के लिए आपको टच-आईडी या फेस-आईडी देना होगा. 

WhatsApp tips
  • 6/7

यूजर को ब्लॉक या स्पैम रिपोर्ट करें


अगर कोई WhatsApp यूजर किसी कॉन्टैक्ट या बिजनेस से अनसेफ फील करता है तो उसे ब्लॉक कर सकता है. जिससे वो आपका प्रोफाइल फोटो या लास्ट सीन नहीं देख सकता है. ब्लॉक यूजर आपको कॉल भी नहीं कर सकता है.

WhatsApp tips
  • 7/7

ग्रुप सेटिंग


WhatsApp यूजर को कौन ग्रुप में जोड़ सकता है. इसका पूरा कंट्रोल उसके पास है. इसको इनेबल करने के लिए WhatsApp की सेटिंग में जाएं. वहां अकाउंट पर क्लिक करें. प्राइवेसी सेटिंग में ग्रुप सेटिंग जाएं. वहां पर आपको ग्रुप में कौन जोड़ सकता है. उसके लिए Everyone, My Contacts या My Contacts Except के ऑप्शन दिए गए है. जिसे आप अपनी सुविधानुसार सेलेक्ट कर सकते है. 

Advertisement
Advertisement