WhatsApp एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. इससे यूजर्स ऐप के अनवांटेड कॉन्टैक्ट्स को रिपोर्ट कर पाएंगे. हालांकि, अब यूजर्स को प्रूफ के तौर पर इन अकाउंट्स के साथ रिसेंट चैट मैसेजेस शेयर करने की जरूरत होगी. ये फीचर ऐप के एंड्रॉयड वर्जन 2.20.206.3 पर लाइव है और बीटा टेस्टर्स इसे देख सकते हैं.
इस फीचर के जरिए कोई भी यूजर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर स्पैम या हैरेस किए जाने पर रेगुलर और बिजनेस वॉट्सऐप अकाउंट्स दोनों को ही रिपोर्ट कर पाएंगे. केवल एक अंतर ये रहेगा कि अब वॉट्सऐप किसी भी अकाउंट के खिलाफ एक्शन लेने से पहले प्रूफ मांगेगा. ऐसे में अगर आप किसी अकाउंट को रिपोर्ट करना चाहेंगे तो एक मैसेज आएगा, 'इस यूजर का सबसे रिसेंट मैसेज वॉट्सऐप को फॉर्वर्ड किया जाएगा'.
Wabetainfo की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी द्वारा अब किसी अकाउंट के खिलाफ एक्शन केवल पूरी तरह वेरिफाई करने के बाद लिया जाएगा. ये फीचर फिलहाल एंड्रॉयड बीटा टेस्टर्स को ऐक्सेसिबल है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि कई फैक्टर्स को ध्यान में रखकर आपके रिपोर्ट पर एक्शन लेगी. सबसे पहले कंपनी देखेगी कि किसी निश्चित चैट को कितने यूजर्स द्वारा रिपोर्ट किया गया है. अगर कंपनी ने पाया कि किसी नए वॉट्सऐप नंबर को काफी लोगों ने रिपोर्ट किया है तो उसे ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा.
मौजूदा वक्त में अगर आपको किसी अननोन कॉन्टैक्ट या बिजनेस द्वारा मैसेज प्राप्त होता है तो वॉट्सऐप आपको उस कॉन्टैक्ट को रिपोर्ट, ब्लॉक या ऐड करने के लिए कहता है. इस नए अपडेट में, वॉट्सऐप आपसे चैट के रिसेंट मैसेजेस की एक कॉपी सबमिट करने के लिए कहेगा, ताकी कंपनी डबल वेरिफाई कर सके कि रिपोर्ट सही है या गलत. इससे कंपनी हालात को बेहतर तरीके से एनालाइज कर सकेगी और एक्शन ले सकेगी.
चैट शेयर करते समय एक मैसेज ये भी आएगा कि वॉट्सऐप आपके परमिशन के बिना आपके मैसेज नहीं रिसीव करता है. अगर आप किसी कॉन्टैक्ट को रिपोर्ट करने के लिए सेलेक्ट करेंगे तो आपको चैट से रिसेंट मैसेज की एक कॉपी वॉट्सऐप को फॉर्वर्ड करनी होगी.
ग्रुप्स के लिए आपको ऑप्शन मिलेगा कि आप ग्रुप को रख लें और सारे मैसेजेस डिलीट कर दें. वहीं, अगर आप किसी एक चैट को रिपोर्ट कर रहे हैं तो आपको ऑप्शन मिलेगा कि आप पर्सन को ब्लॉक कर दें और चैट को डिलीट कर दें. ये फीचर iOS बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया जाएगा. हालांकि, रेगुलर यूजर्स के लिए ऑफिशियल रोलआउट में थोड़ा समय लगेगा.