scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

WhatsApp पर वीडियो सेंड करते हैं तो ये नया फीचर आपके लिए है

WhatsApp feature
  • 1/6

WhatsApp मीडिया फाइल्स को लेकर लगातार प्रयोग कर रहा है. चूंकि फोटोज, वीडियोज और दूसरे मीडिया फाइल्स ज्यादा शेयर किए जा रहे हैं, इसलिए यहां इंप्रूवमेंट की ज्यादा गुंजाइश है. 

WhatsApp feature
  • 2/6

इसी क्रम में अब Whatsapp एक नय फीचर ले कर आ रहा है. इस फीचर के तहत यूजर किसी भी वीडियो को WhatsApp  से सेंड करने से पहले उसे म्यूट कर सकते हैं. 

WhatsApp feature
  • 3/6

WhatsApp के फीचर्स का ट्रैक रखने वाले WABetaInfo पोर्टल  के अनुसार इसे अभी WhatsApp  के Android बीटा यूजर्स के लिए जारी किया गया है. जल्द ही इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है. 

Advertisement
WhatsApp feature
  • 4/6

रिपोर्ट के अनुसार ये फीचर WhatsApp  के बीटा वर्जन 2.21.3.13 के लिए जारी किया गया है. जिसमें किसी यूजर को वीडियो भेजने से पहले उसे म्यूट करने का ऑप्शन दिया गया है. ये ऑप्शन वीडियो को एडिट करने के टाइम आएगा. जिसमें अब ट्रिमिंग, टेक्सट ऐड करना, स्टीकर्स लगाने के अलावा वीडियो को म्यूट भी किया जा सकता है.

WhatsApp feature
  • 5/6

WABetaInfo ने इस फीचर के बारे में सबसे पहले पिछले साल नवंबर में बताया था. उस टाइम ये फीचर डेवलपिंग मोड में ही था. इसके बारे में WhatsApp  के Android बीटा वर्जन 2.20.207.2 में पहली बार जिक्र किया गया था. 

WhatsApp feature
  • 6/6

WABetaInfo फेसबुक की स्वामित्व वाले ऐप WhatsApp  के होने वाले चेंज और आने वाले फीचर्स के बारे में जानकारी देता है. WhatsApp  में वीडियो सेंड करने से पहले म्यूट करने का फीचर फिलहाल ऐप के Android बीटा यूजर्स के लिए ही जारी किया गया है. माना जा रहा है इस फीचर को जल्द ही iOS और वेब यूजर्स के लिए भी जारी किया जाएगा. 

Advertisement
Advertisement