WhatsApp मीडिया फाइल्स को लेकर लगातार प्रयोग कर रहा है. चूंकि फोटोज, वीडियोज और दूसरे मीडिया फाइल्स ज्यादा शेयर किए जा रहे हैं, इसलिए यहां इंप्रूवमेंट की ज्यादा गुंजाइश है.
इसी क्रम में अब Whatsapp एक नय फीचर ले कर आ रहा है. इस फीचर के तहत यूजर किसी भी वीडियो को WhatsApp से सेंड करने से पहले उसे म्यूट कर सकते हैं.
WhatsApp के फीचर्स का ट्रैक रखने वाले WABetaInfo पोर्टल के अनुसार इसे अभी WhatsApp के Android बीटा यूजर्स के लिए जारी किया गया है. जल्द ही इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है.
रिपोर्ट के अनुसार ये फीचर WhatsApp के बीटा वर्जन 2.21.3.13 के लिए जारी किया गया है. जिसमें किसी यूजर को वीडियो भेजने से पहले उसे म्यूट करने का ऑप्शन दिया गया है. ये ऑप्शन वीडियो को एडिट करने के टाइम आएगा. जिसमें अब ट्रिमिंग, टेक्सट ऐड करना, स्टीकर्स लगाने के अलावा वीडियो को म्यूट भी किया जा सकता है.
WABetaInfo ने इस फीचर के बारे में सबसे पहले पिछले साल नवंबर में बताया था. उस टाइम ये फीचर डेवलपिंग मोड में ही था. इसके बारे में WhatsApp के Android बीटा वर्जन 2.20.207.2 में पहली बार जिक्र किया गया था.
WABetaInfo फेसबुक की स्वामित्व वाले ऐप WhatsApp के होने वाले चेंज और आने वाले फीचर्स के बारे में जानकारी देता है. WhatsApp में वीडियो सेंड करने से पहले म्यूट करने का फीचर फिलहाल ऐप के Android बीटा यूजर्स के लिए ही जारी किया गया है. माना जा रहा है इस फीचर को जल्द ही iOS और वेब यूजर्स के लिए भी जारी किया जाएगा.