scorecardresearch
 

Amazon ने भारत में शुरू किया Watch Party, यहां जानें यूज करने का तरीका

Amazon ने जुलाई में अमेरिका में Prime Video यूजर्स के लिए Watch Party का फीचर लाया था. अब कंपनी इसे भारत ला रही है. जानिए कैसे करता है काम.

Advertisement
X
Amazon Prime Video
Amazon Prime Video
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Amazon Prime Video के भारतीय यूज़र्स के लिए भी आया Watch Party
  • Watch Party के तहत एक साथ 100 लोग प्राइम वीडियो के कंटेंट एक साथ देख सकते हैं.

Amazon ने अब भारत में भी Prime Videos में Watch Party फीचर देना शुरू किया है. Prime मेंबर्स के लिए ये Watch Party फीचर फ्री है और सभी यूजर्स इसे यूज कर सकते हैं.

Advertisement

Amazon ने Prime Video के लिए Watch Party का फीचर कुछ महीने पहले अमेरिका में लॉन्च किया था. अब इसे भारत लाया जा रहा है.

Watch Party फीचर के तहत आप 100 लोगों के साथ Amazon Prime Video देख सकते हैं. हालांकि इसके लिए सभी यूजर्स के पास Amazon Prime सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है.

Watch Party फीचर के तहत एक दूसरे के साथ Prime Video पर फिल्में और सीरीज देखते हुए चैटिंग भी कर सकते हैं. इसके लिए साइडबार भी दिया गया है. आपको बता दें कि ये फ़ीचर दो वेब ब्राउज़र तक ही लिमिटेड है.

गूगल क्रोम और फाइयरफॉक्स ब्राउज़र से आप इस फ़ीचर को यूज कर सकते हैं. आपको बता दें कि फिलहाल इंटरनेट एक्सप्लोरर और सफ़ारी में इसका सपोर्ट नहीं है.

Watch Party के जरिए कैसे देखें एक दूसरे के साथ Prime Video?

Advertisement

इसके लिए क्रोम या फ़ायरफ़ॉक्स ओपन करके प्राइम वीडियो की वेबसाइट पर विज़िट करके अपने ऐमेजॉन अकाउंट से लॉग इन करना है. प्राइम मेंबर्स को Watch Party का ऑप्शन मिलेगा.

किसी भी फ़िल्म या सीरीज़ को सेलेक्ट करने के बाद उसके थंबनेल के नीचे आपको Watch Party का ऑप्शन दिखेगा. यहां क्लिक करनेके बाद आप अपने दोस्तों-रिश्तेदारों( जिसके साथ कंटेंट देखना है) को ऐड कर सकते हैं.

दूसरे स्टेप के तौर पर आपको Create Watch Party का ऑप्शन मिलेगा. अब इसके बाद आपको एक लिंक मिलेगा जिसे दोस्तों के साथ शेयर करना होगा.

देखें: आजतक LIVE TV

कंप्यूटर पर क्रोम या फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउज़र का यूज करते हुए आपने जिन्हें लिंक भेजा है वो भी उस कंटेंट तक पहुँच जाएगा. इसके लिए उनके पास ऐमेजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन होना चाहिए.

जिसने भी Watch Party तैयार की है और लिंक दूसरों के साथ शेयर किया है उसके पास उस कंटेंट का वीडियो कंट्रोल होगा. यानी वो वीडियो प्ले, पॉज, फॉरवर्ड या पीछे कर सकता है.

 

Advertisement
Advertisement