scorecardresearch
 

Apple App Privacy से जानें कौन सा ऐप आपका कितना डेटा कलेक्ट कर रहा है

ऐपल का ऐप प्राइवेसी फ़ीचर अब ऐप स्टोर पर उपलब्ध है. अगर आपको प्राइवेसी पसंद है तो आप यहाँ जा कर एक बार इसे चेक ज़रूर करें. यहाँ से आप ये अंदाज़ा लगा पाएँगे कि प्राइवेसी को लेकर बड़े दावे करने वाले ऐप्स की सच्चाई क्या है.

Advertisement
X
Apple App Privacy
Apple App Privacy
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऐपल का ऐप प्राइवेसी फ़ीचर क्या है और आपके लिए क्यों है ये महत्वपूर्ण
  • ऐपल ऐप प्राइवेसी से आप ये जान सकते हैं कि कौन सा ऐप आपका कितना डेटा खपत कर रहा है.

App Privacy: Apple ने अपनी डेवेलपर कॉन्फ़्रेंस WWDC के दौरान App Privacy फीचर लाने का ऐलान किया था. iOS 14.3 के अपडेट के साथ ही ये फीचर दिया जा चुका है. अगर आप iPhone यूज करते हैं तो आपको ये अहम फीचर जानना चाहिए.

Advertisement

क्या है App Privacy फीचर?

Apple ने अपने ऐप स्टोर पर किसी भी ऐप डेवेलपर के लिए एक नियम बनाया है. इस नियम के मुताबिक़ अब जितने भी ऐप ऐपल ऐप स्टोर पर होंगे सभी में App Privacy के बारे में डेवेलपर्स को बताना होगा.

उदाहरण के तौर पर आप फ़ेसबुक और वॉट्सऐप ऐप को ले सकते हैं. अब ऐप स्टोर में इन ऐप की डीटेल्स में आपको App Privacy का सेक्शन मिलेगा. इस सेक्शन में ये साफतौर पर जिक्र होगा कि वो ऐप आपकी कौन कौन सी जानकारियां ऐक्सेस करेगा.

App Privacy के अंदर आपको Data Linked to You का सब सेक्शन मिलेगा. यहां आपको ये बताया जाएगा कि वो ऐप आपको कौन कौन सा डेटा ले रहा है और उन्हें किन मकसद से यूज किया जा सकता है.

ऐपल ऐप स्टोर ओपन करके अगर आप WhatsApp सर्च करेंगे, इसके बाद आप इसकी डीटेल्स में स्क्रॉल करके नीचे जाएँगे तो आपको App Privacy फीचर दिखेगा.

Advertisement

यहाँ से ये पता चल रहा है कि WhatsApp आपकी कौन कौन सी जानकारियों को ऐक्सेस कर रहा है और उनका इस्तेमाल किन मक़सद से किया जाएगा.

उदाहरण के तौर पर WhatsApp आपकी पर्चेज, लोकेशन, कॉन्टैक्ट्स, आईडेंटिफायर्स, डायग्नॉस्टिक, फिनांशियल इनफो, कॉन्टैक्ट इनफो, यूज़र कॉन्टैक्ट और डेटा यूसेज का ऐक्सेस करता है यानी इसकी जानकारी वॉट्सऐप को है.

देखें: आजतक LIVE TV

इस सेक्शन पर टैप करते ही आपको एक लिस्ट मिलेगी. यहाँ अलग अलग कैटिगरी के हिसाब से ये बताया गया है कि किस तरह की जानकारी क्यों यूज की जा रही है.

उदाहरण के तौर पर WhatsApp विज्ञापन के लिए आपकी डिवाइस आईडी और वॉट्सऐप का यूसेज डेटा का इस्तेमाल करता है. इसी तरह आप ऐप स्टोर पर किसी भी ऐप में जा कर ये देख सकते हैं कि वो आपका कितना डेटा कलेक्ट कर रहा है.

 

Advertisement
Advertisement