गूगल का वेब ब्राउज़र क्रोम दुनिया भर में काफ़ी पॉपुलर ब्राउज़र है. कंपनी अब इसके परफ़ॉर्मेंस को और बेहतर करने के लिए इसकी स्पीड बढ़ा रही है.
गूगल ने कहा है कि क्रोम में बदलाव किया जाएगा जिससे इसकी स्पीड 10% तक फ़ास्ट हो जाएगी. क्रोम में लोडिंग टाइम को स्पीड अप किया जाएगा.
गूगल के क्रोमियम ब्लॉगपोस्ट के मुताबिक़ क्रोम उन टैब्स के रिसोर्सेस यूज करेगा जिस पर आप कुछ समय से काम नहीं कर रहे हैं. इसे यूज करके ऐक्टिव टैब को फ़ास्ट करेगा.
गूगल क्रोम के इंजीनियरिंग डायरेक्टर ने कहा है कि ऐसा करके न सिर्फ़ लोडिंग टाइम में इंप्रूमेंट देख रहे हैं, बल्कि इससे बैटरी और मेमोरी सेविंग भी हो रही है.
ग़ौरतलब है कि गूगल क्रोम का एक और दिलचस्प फ़ीचर टेस्टिंग के फ़ेज़ में है. बीटा वर्जन में कंपनी टैब प्रिव्यू की टेस्टिंग कर रही है. हाल ही में ऐपल ने नए macOS Big Surr के साथ सफ़ारी ब्राउज़र में भी ऐसा फ़ीचर दिया है.
टैब प्रिव्यू फ़ीचर के तहत क्रोम में ओपन टैब के ऊपर माउस होवर करके आप एक छोटे विंडो में उसका प्रिव्यू देख कर ये अंदाज़ा लगा सकते हैं कि उस टैब में क्या है. ये उन यूज़र्स के लिए फ़ायदेमंद होगा जो एक साथ कई टैब्स यूज करते हैं.
गूगल ने मई में टैब ग्रुपिंग का ऐलान किया था. वर्ज के मुताबिक़ अब ग्रुप को एक्स्पैंड या कोलैप्स किया जा सकता है. इससे आपको ये देखना आसान होगा कि क्या आपको क्या ऐक्सेस करना है.