scorecardresearch
 

स्ट्रॉन्ग पासवर्ड क्रिएट करने के लिए फॉलो करें ये TIPS, हैकर्स रहेंगे दूर

आजकल हम लोग फेसबुक, ट्विटर, जी-मेल और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया समेत कई पेमेंट ऐप्स का भी इस्तेमाल करते हैं. इन ऐप्स में हमारी निजी और बेहद संवेदनशील जानकारियां मौजूद रहती हैं. ऐसे में इनकी सुरक्षा के लिए पासवर्ड भी काफी अच्छा होना बहुत जरूरी है.

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अपना या फैमिली मेंबर्स का नाम इस्तेमाल करने से बचें
  • पुराना या एक्सपायर्ड पासवर्ड इस्तेमाल करने से बचें
  • हर महीने पासवर्ड बदलना ज्यादा फायदेमंद रहेगा

आजकल हम लोग फेसबुक, ट्विटर, जी-मेल और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया समेत कई पेमेंट ऐप्स का भी इस्तेमाल करते हैं. इन ऐप्स में हमारी निजी और बेहद संवेदनशील जानकारियां मौजूद रहती हैं. ऐसे में इनकी सुरक्षा के लिए पासवर्ड भी काफी अच्छा होना बहुत जरूरी है. हम यहां आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जो एक स्ट्रॉन्ग पासवर्ड क्रिएट करने के लिए आपके काम आएंगे.

Advertisement

- नया पासवर्ड बनाते समय सबसे पहले ध्यान रखें कि बाकी पासवर्ड जैसे ना हों. क्योंकि, अगर एक अकाउंट में कोई दिक्कत है तो दूसरा भी खतरे में पड़ सकता है. इसलिए हर प्लेटफॉर्म के लिए अलग पासवर्ड रखें.

- अपना नाम या अपने फैमिली मेंबर्स का नाम इस्तेमाल करने से बचें. क्योंकि, ऐसा करने से हैकर्स के लिए पासवर्ड गेस करना आसाना हो जाएगा. इसी तरह अपना मोबाइल नंबर भी पासवर्ड के तौर पर रखने से बचें.

- इन सबके अलावा पब्लिक डोमेन में रहने वाली आपकी जानकारियां जैसे- बर्थडे और एनिवर्सरी की तारीख को भी अपने पासवर्ड ना बनाएं. ऐसे पासवर्ड खतरे में रहते हैं.

- अपने अकाउंट की सुरक्षा के लिए अपने पासपोर्ट नंबर, आधार नंबर या पैन कार्ड नंबर को भी अपना पासवर्ड बनाने से बचें. क्योंकि, संभव है कि इनकी फोटोकॉपी किसी और के पास मौजूद हों.

Advertisement

- अच्छे पासवर्ड के लिए ये भी जरूरी है कि आप पुराना या एक्सपायर्ड पासवर्ड इस्तेमाल करने से बचें. क्योंकि, हैकर्स इन्हें भी डार्क वेब से लेकर इस्तेमाल कर सकते हैं.

- लोग आजकल ज्यादा पासवर्ड याद रखने से बचने के लिए अपना पासवर्ड ऑनलाइन सेव कर देते हैं, इससे बचना चाहिए. आप किसी ऐसे डिवाइस में पासवर्ड्स लिख कर रख सकते हैं जो वेब से कनेक्टेड ना हो और ये भी सुनिश्चित करें कि उसे कोई चेक भी ना करता हो.

- अपने अकाउंट को हैकर्स से बचाने के लिए हर महीने पासवर्ड बदलना ज्यादा फायदेमंद रहेगा.

- पासवर्ड लिखते समय ध्यान रहे कि सिंपल न्यूमेरिकल नंबर्स जैसे- 22222, 44444 या 11111122222 का इस्मेमाल ना करें. साथ ही अपर केस-लोवर केस अल्फाबेट्स, नंबर्स और स्पेशल कैरेक्टर्स का मिक्स यूज करें.

 

Advertisement
Advertisement