क्या आप जानते हैं कि आप फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे पॉपुलर सोशल मीडिया चैनल्स पर लैंग्वेज चेंज कर सकते हैं और ऐसा करना काफी आसान है. केवल आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने हैं. इससे पहले मैं आपको बता दूं जब आप फेसबुक अकाउंट क्रिएट करते हैं तो उसी लैंग्वेज में दिखाई देता है, जो डिवाइस की लैंग्वेज है. कंपनी का यहां तक कहा है कि वो आपके लैंग्वेज रिजन के हिसाब से डेट, टाइम और नंबर्स को भी मैच कर लेती है.
आप अलग लैंग्वेज और फॉर्मेट में बटन्स, नोटिफिकेशन्स, ज्यादातर टेक्स्ट और टूलटिप्स जैसी चीजें देखने के लिए अपनी लैंग्वेज और रिजन सेटिंग्स सेलेक्ट कर सकते हैं. इंग्लिश के अलावा फेसबुक कई लैंग्वेजेज का सपोर्ट देता है. इसमें हिंदी, स्पेनिश, जर्मन, फ्रेंच, अरबी और पुर्तगाली जैसी भाषाएं शामिल हैं. ये सोशल मीडिया नेटवर्क 8 भारतीय भाषाओं को भी सपोर्ट करता है.
फेसबुक पर ऐसे चेंज करें लैंग्वेज सेटिंग:
- फेसबुक ओपन करें टॉप-राइट में मौजूद तीन लाइन वाली बटन पर टैप करें.
- सेटिंग्स और प्राइवेसी पर जाएं.
- लैंग्वेज पर प्रेस करें और अपना फेसबुक लैंग्वेज सेलेक्ट करें. आपको सेव करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि फेसबुक ऑटोमेटिकली पेज को रिलोड कर लेगा. इसे चेंज करने के लिए फिर से यही ऑप्शन दोहराना होगा.
इंस्टाग्राम पर ऐसे चेंज करें लैंग्वेज सेटिंग:
- अपने प्रोफाइल पर जाने के लिए बॉटम राइट से अपने प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें.
- इसके बाद टॉप राइट पर टैप करें और इंस्टाग्राम सेटिंग्स पर जाएं.
- इसके बाद यहां से अकाउंट पर जाएं और अकाउंट से लैंग्वेज पर.
- लैंग्वेज पर जाकर अपनी पसंद का लैंग्वेज सेलेक्ट करें. (ये स्टेप्स मोबाइल वर्जन के लिए हैं).