scorecardresearch
 

अपने Amazon Echo स्मार्ट स्पीकर में ऐसे चेंज करें वेक वर्ड, फॉलो करें ये स्टेप्स

Amazon Echo स्मार्ट स्पीकर्स काफी पॉपुलर हैं. जब बात स्मार्ट स्पीकर्स की आती है तो लोग ऐलेक्सा बेस्ड Amazon Echo खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं.

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Amazon के ऐलेक्सा बेस्ड स्पीकर्स काफी पॉपुलर हैं
  • इन्हें कमांड देने से पहले वेक वर्ड कहना होता है
  • इस वेक वर्ड को ऐप की मदद से चेंज भी किया जा सकता है

Amazon Echo स्मार्ट स्पीकर्स काफी पॉपुलर हैं. जब बात स्मार्ट स्पीकर्स की आती है तो लोग ऐलेक्सा बेस्ड Amazon Echo खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं. आपने अगर कभी ऐमेजॉन के ऐलेक्सा बेस्ड स्मार्ट स्पीकर्स को इस्तेमाल किया हो तो आपको ये मालूम होगा कि इन्हें कोई भी कमांड देने से पहले वेक वर्ड कहना होता है. ये 'Alexa' होता है.

Advertisement

लेकिन क्या आप जानते हैं ऐमेजॉन के ऐलेक्सा ऐप में इस सेटिंग को चेंज किया जा सकता है. इससे ये ऐलेक्सा के अलावा तीन और ऐसे वर्ड्स हैं जिन पर रिस्पॉन्ड करेगा.  

आप यहां कोई भी वर्ड को वेक वर्ड नहीं बना सकते. लेकिन ‘Amazon’, ‘Echo’, या ‘Computer’ को वेक वर्ड के तौर पर सेट किया जा सकता है.

अपने Echo स्मार्ट स्पीकर में Alexa ऐप के जरिए ऐसे ऐड करें वेक वर्ड्स:

- ऐलेक्सा ऐप ओपन करें.

- ऐप के बॉटम राइट में जाकर मोर मेन्यू में जाएं.

- सेटिंग्स सेलेक्ट करें और इसके बाद डिवाइस सेटिंग्स सेलेक्ट करें.

- अपनी डिवाइस सेलेक्ट करें और फिर स्क्रोल डाउन कर वेक वर्ड ऑप्शन पर टैप करें.

- अब ‘Alexa’, ‘Amazon’, ‘Echo’ या ‘Computer’ को नए वेक वर्ड के तौर पर सेलेक्ट करें.

Advertisement

अगर आप ये लंबा रास्ता नहीं अपनाना चाहते तो आप ऐलेक्सा को वेक वर्ड चेंज करने के लिए सीधे कमांड दे सकते हैं. इसके बाद इंस्ट्रक्शन फॉलो कर आगे की प्रक्रिया पूरी करें.

 

Advertisement
Advertisement