scorecardresearch
 

TIPS: PDF फाइल को ऐसे कनवर्ट करें Word में, यहां जानें तरीका

हम में बहुत सारे लोग काम के दौरान रोजाना PDF फाइल्स इस्तेमाल में लाते हैं. ये कंप्रेस्ड होने की वजह से काफी लाइट होती है और इसे कहीं भी मूव करना काफी आसान होता है क्योंकि फाइल का फॉर्मेट कभी नहीं बदलता. हालांकि, एक चीज ये भी है कि इसे एडिट या चेंज नहीं किया जा सकता.

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ये कंप्रेस्ड होने की वजह से ये काफी लाइट होती है
  • इसे कहीं भी मूव करना काफी आसान होता है
  • इसे एडिट या चेंज नहीं किया जा सकता

हम में बहुत सारे लोग काम के दौरान रोजाना PDF फाइल्स इस्तेमाल में लाते हैं. ये कंप्रेस्ड होने की वजह से काफी लाइट होती है और इसे कहीं भी मूव करना काफी आसान होता है क्योंकि फाइल का फॉर्मेट कभी नहीं बदलता. हालांकि, एक चीज ये भी है कि इसे एडिट या चेंज नहीं किया जा सकता.

Advertisement

अगर आपको PDF फाइल में कोई बदलाव करना है तो इसे वर्ड फाइल में कनवर्ट करना होगा. ऐसे में हम आपको यहां बताने जा रहे हैं कि कैसे आप एक PDF फाइल को वर्ड फाइल में कनवर्ट कर सकते हैं.

फॉलो करें ये स्टेप्स:

- http://www.hipdf.com पर जाएं.

- इस वेब पेज में जाकर PDF टू वर्ड ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें.

- इसके बाद चूज फाइल बटन पर क्लिक करें.

- यहां एक डायलॉग बॉक्स सामने आएगा. इसके बाद आपको उस PDF फाइल पर जाना होगा, जिसे आप वर्ड में कनवर्ट करना चाहते हैं और उसे सेलेक्ट करें.

- एक बार फाइल अपलोड हो जाने के बाद आपको 'कनवर्ट' बटन पर टैप करना होगा.

- ये वेबसाइट इसके बाद आपकी फाइल को PDF से वर्ड डॉक्यूमेंट में कनवर्ट कर देगी.

Advertisement

- फाइल कनवर्ट हो जाने के बाद आपको डाउनलोड पर क्लिक करना होगा.

ऑफलाइन तरीका:

- अपनी डिवाइस में Wondershare PDFelement सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें और इसे इंस्टॉल करें.

- एक बार इंस्टॉल हो जाने के बाद सॉफ्टवेयर को ओपन करें और उस PDF फाइल को सेलेक्ट करें जिसे आप वर्ड डॉक्यूमेंट में कनवर्ट करना चाहते हैं.

- इसके बाद ये सॉफ्टवेयर PDF फाइल को वर्ड डॉक्यूमेंट में कनवर्ट कर देगा.

 

Advertisement
Advertisement