iOS 14 अपडेट के साथ iPhone यूज़र्स के लिए कई नए फ़ीचर्स आए हैं. कल हमने आपको एक प्राइवेसी फ़ीचर के बारे में बताया था. इसके तहत एक इंडिकेटर के ज़रिए यूज़र्स को कैमरा-माइक्रोफोन ऐक्सेस की जानकारी दी जाती है.
आज हम आपको एक ऐसे फ़ीचर के बारे में बताते हैं जो थोड़ा अजीब और आईफ़ोन के लिए नया है. इस तरह के फ़ीचर्स आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में देखते आए होंगे.
BackTap फीचर
iOS 14 में बैकटैप फीचर दिया गया है. फ़ोन के बैक को टैप करके आप दो चीजें कर सकते हैं. दो चीजें आप सेट कर सकते हैं.
BackTap फीचर के तहत दो ऑप्शन मिलते हैं. डबल टैप और ट्रिपल टैप. सेटिंग्स में जा कर आप यहां अपने मन मुताबिक़ कुछ भी टास्क सेट कर सकते हैं.
बैकटैप फ़ीचर सेट करने का तरीक़ा
इसी तरह आप ट्रिपल टैप ऑप्शन में जा कर टास्क सेलेक्ट कर सकते हैं. अब इसके बाद आप फ़ोन के बैक को दो बार या तीन बार टैप करके वो काम कर सकते हैं.
उदाहरण के तौर पर आपने डबल टैप को कंट्रोल सेंटर के लिए सेट किया है तो फ़ोन के पीछे टैप करते ही कंट्रोल सेंटर ओपन हो जाएगा. इसी तरह अगर आप ट्रिपल टैप को स्क्रीनशॉट लने के लिए सेट करते हैं तो ट्रिपल टैप करते ही फ़ोन का स्क्रीनशॉट सेव हो जाएगा.
ध्यान देने वाली बात ये है कि Back Tap फीचर iOS 14 के साथ तब ही करेगा जब आपके पास iPhone 8 या इससे ऊपर का iPhone है. क्योंकि पुराने आईफोन में ये फीचर सपोर्ट नहीं करता है.