WhatsApp भारत में इन दिनों ट्रेडिशनल मैसेज के विकल्प के तौर पर भी यूज किया जा रहा है. पहले जहां ज़्यादातर लोग मोबाइल के टेक्स्ट मैसेज पर डिपेंडेंट थे अब वॉट्सऐप का सहारा लिया जाता है.
वॉट्सऐप पर आम तौर पर लोग किसी नए कॉन्टैक्ट को मैसेज भेजने के लिए पहले कॉन्टैक्ट सेव करते हैं. इसके बाद मैसेज भेजा जाता है. हालांकि इसका दूसरा उपाय भी है. आप बिना कॉन्टैक्ट सेव किए भी वॉट्सऐप पर मैसेज भेज सकते हैं.
हम आपको जो तरीक़ा बता रहे हैं इसके लिए किसी भी थर्ड पार्टी ऐप की ज़रूरत नहीं होगी. ये वॉट्सऐप का ऑफिशियल है जिसे आप सेफली यूज कर सकते हैं.
इसके लिए आपको किसी भी तरह का कोई ऐप नहीं डाउनलोड करना है और इसे एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही प्लैटफ़ॉर्म पर किया जा सकता है.
ये है तरीका
अब आपका वॉट्सऐप अकाउंट (होम इंटरफेस) ओपन होगा और आप बिना उस कॉन्टैक्ट को सेव किए मैसेज भेज सकते हैं.
ध्यान देने वाली बात ये है कि अगर आपके फ़ोन में पहले से वॉट्सऐप लॉगइन किया है तब ही ये फ़ीचर काम करेगा.