अगर आप नया स्मार्टफ़ोन ख़रीदने का प्लान कर रहे हैं या नया फ़ोन लिया है तो ये टिप्स आपके काम आएगा. ये ख़ास कर एंड्रॉयड से एंड्रॉयड में अपग्रेड के लिए है.
पुराने एंड्रॉयड स्मार्टफ़ोन से नए में डेटा कॉपी करने के लिए आपको किसी भी थर्ड पार्टी ऐप्स की ज़रूरत नहीं होगी. इस तरीक़े से आप अपने पुराने फ़ोन के सभी ऐप्स, सेटिंग्स, कॉन्टैक्ट्स और डेटा नए फ़ोन में ले सकते हैं.
बैकअप लेने का ये तरीक़ा दरअसल गूगल ने एंड्रॉयड के साथ इनबिल्ट दिया है. लेकिन कई बार यूज़र्स डेटा को पुराने में से नए फ़ोन में ले माइग्रेट करने के लिए थर्ड पार्टी ऐप का यूज करते हैं.
फ़ोन माइग्रेशन के लिए अगर आप किसी थर्ड पार्टी ऐप्स का यूज कर रहे हैं तो मुमकिन है आपका डेटा चोरी हो सकता है.
क्योंकि आप किसी भी ऐप पर अपनी ज़रूरी फाइल्स के लिए भरोसा नहीं कर सकते हैं.
आइए आपके बताते हैं पुराने फ़ोन को नए पर माइग्रेट करने का तरीक़ा.
अपने पुराने एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स की सेटिंग्स में जा कर यहां बैकअप सर्च करें. यहां गूगल ड्राइव का ऑप्शन दिखेगा जहां से आप बैकअप ले सकते हैं. बैकअप में लेने में कुछ वक़्त लग सकता है और वाईफ़ाई से फ़ोन को कनेक्ट करके रखें.
फ़ोटोज़ बैकअप लेने के लिए गूगल फ़ोटोज़ में जाएं और बैकअप एंड सिंक पर टैप करें. ज़्यादा फ़ोटोज़ हैं तो इसमें कुछ समय लग सकता है.
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि आपको सिर्फ़ हाई क्वॉलिटी इमेज के लिए अनलिमिटेड स्पेस मिलेगी. अगर आप ओरिजनल साइज़ रखना चाहते हैं तो एक्स्ट्रा स्पेस ख़रीदने की ज़रूरत होगी.
अगर कम फ़ोटोज़ हैं तो आप ओरिजनल साइज़ भी रख सकते हैं. यहंा से आप सभी फ़ोटोज़ का बैकअप ले सकते हैं.
अब आप नए फ़ोन को सेटअप करने के बाद अपने गूगल अकाउंट से लॉगइन करें और गूगल फ़ोटोज़ ऐक्सेस कर सकते हैं. इसी तरह गूगल अकाउंट से अपने फ़ोन के सभी कॉन्टैक्ट्स सिंक कर सकते हैं.
नए फ़ोन में गूगल अकाउंट से लॉगइन करके अपने पुराने फ़ोन का डेटा जीमेल ड्राइव से रिस्टोर कर सकते हैं. अगर ये तरीका मुश्किल लग रहा है तो आप केबल के ज़रिए डायरेक्ट कंप्यूटर में अपने फ़ोन का तमाम डेटा स्टोर कर लें फिर नए फ़ोन में पेस्ट कर दें.
फ़ोन के ऐप्स और सेटिंग्स के लिए नया फ़ोन सेटअप करने के समय आपको ऑप्शन दिया जाता है. आप बैकअप फ़्रॉम ओल्ड फ़ोन टैप करें और इंस्ट्रक्शन फ़ॉलो करें. पुराने फ़ोन को इंटरनेट से कनेक्ट रखना है.
स्क्रीन पर Copy Apps and dats सेलेक्ट करना है. इसके बाद Backup from the an android phone टैप करें. अब पुराने फोन में गूगल ऐप ओपन करें और और माइक आइकॉन पर टैप करके कहें - ok google set up my device.
इसके बाद आप स्क्रीन पर दिए गए इंस्ट्रक्शन को फ़ॉलो करते जाएं. इसमें कुछ समय लगेगा, लेकिन आपके पुराने स्मार्टफोन्स के सभी ऐप्स, डेटा और सेटिंग्स नए फ़ोन में आ जाएंगे.