जब भी आप किसी बड़े शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर जाते हैं, तो क्या आपको कार पार्क करने के बाद उस जगह को याद रखने में दिक्कत होती है. अगर होती है तो गूगल मैप्स आपकी समस्या को हल कर सकता है और पार्किंग की जगह याद रखने में आपकी मदद कर सकता है.
गूगल मैप्स पार्किंग की जगह याद रखने के साथ ही आपको उस जगह तक नेविगेट भी कर देगा. गूगल मैप्स की मदद से यूजर्स अपनी कार पार्किंग की लोकेशन को पिन कर सकते हैं. इसके बाद आसानी से गूगल असिस्टेंट से अपनी कार खोजने के लिए कह सकते हैं या सीधे पिन पर टैप कर नेविगेशन स्टार्ट कर सकते हैं.
जरूरी चीजें:
- गूगल ऐप और गूगल मैप्स का लेटेस्ट वर्जन हो,
- स्मार्टफोन एंड्रॉयड मार्शमैलो या उससे ऊपर के वर्जन पर चलता हो.
- लोकेशन सर्विसेज ऑन हों.
- गूगल असिस्टेंट को सभी जरूरी परमिशन दिए गए हों.
ऐसे सेव करें पार्किंग लोकेशन:
सबसे पहले आपको पार्किंग लोकेशन सेव करने की जरूरत होगी. इसके लिए कार पार्क करने के बाद आप अपने फोन में गूगल मैप्स ओपन करें. इसके बाद मौजूदा लोकेशन पर क्लिक करें. ये मैप में आपको ब्लू पिन के साथ नजर आएगा.
इसे टैप करते ही तीन ऑप्शन नजर आएंगे. इसमें से सेव योर पार्किंग ऑप्शन सेलेक्ट करें. यहां आप पार्किंग नंबर और फोटो जैसी कई जानकारियां भी ऐड कर सकते हैं.
इसके अलावा आप सीधे गूगल असिस्टेंट से अपनी पार्किंग लोकेशन याद रखने के लिए भी कह सकते हैं. इसके लिए आपको 'रिमेंबर वेअर आई हैव पार्क्ड'.
पार्किंग लोकेशन पर नेविगेट करें:
गूगल मैप्स ओपन करें और सेव्ड पार्किंग कार्ड पर टैप करें. इसके बाद डायरेक्शन बटन पर टैप करें और उसके बाद नेविगेशन ऑन करने के लिए स्टार्ट बटन पर टैप करें.
इसके अलावा सीधे आप गूगल असिस्टेंट से पूछ सकते हैं- 'वेअर इज माय कार' और ये आपको कार पार्किंग की लोकेशन दिखा देगा.