Google ने कुछ समय पहले गूगल असिस्टेंट में एक फीचर ऐड किया था. इससे यूजर्स केवल अपनी वॉयस यूज करके ही वॉट्सऐप वीडियो या वॉयस कॉल्स कर सकते हैं. यानी इस फीचर की मदद से आप वॉयस कमांड के जरिए वॉट्सऐप कॉल्स कर सकते हैं. वर्क फ्रॉम होम के दौरान ये फीचर आपका काम आसान कर सकता है. यहां जानें तरीका.
जरूरी चीजें:
- एंड्रॉयड 5.0 या इससे ऊपर.
- गूगल ऐप वर्जन 6.13 या इससे ज्यादा.
- गूगल प्ले सर्विसेज.
- 720p या इससे ज्यादा का स्क्रीन रिजोल्यूशन.
गूगल असिस्टेंट के जरिए वॉट्सऐप कॉलिंग करने के लिए स्टेप्स:
- वेक-अप वर्ड या डेडिटेकेड बटन के जरिए गूगल असिस्टेंट को ओपन करें.
- इसके बाद आपको केवल वॉट्सऐप के जरिए वॉयस या वीडियो कॉल करने के लिए अपने असिस्टेंट को ऑर्डर देना है.
- असिस्टेंट को आप कॉन्टैक्ट का वही नाम बोलेंगे जिस नाम से आपने उनका नंबर सेव किया है. उदाहरण के तौर पर 'मेक अ वॉट्सऐप टू पापा' कह सकते हैं.
- इसके बाद गूगल सीधे वॉट्सऐप के जरिए संबंधित व्यक्ति को कॉल कर देगा.
- ध्यान रहे वॉयस कॉल और वीडियो कॉलिंग के लिए आपको अलग-अलग कमांड देना होगा. साथ ही एक से ज्यादा नंबर होने पर सेलेक्ट भी करना होगा.