scorecardresearch
 

टिप्स: Apple का ट्रांसलेट ऐप ऐसे करें इस्तेमाल, फॉलो करें ये स्टेप्स

Apple ने iOS 14 के साथ ही मच-अवेटेड ऐप Translate को भी पेश किया है. इसका मकसद गूगल ट्रांसलेट से मुकाबला करना है. ऐपल का नया ट्रांसलेट ऐप रेगुलर लैंग्वेज ट्रांसलेशन के अलावा कन्वर्सेशन मोड और मल्टी लैंग्वेज सपोर्ट जैसे फीचर्स के साथ आता है.

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation
स्टोरी हाइलाइट्स
  • iOS 14 के साथ ही मच-अवेटेड ऐप Translate भी पेश
  • कन्वर्सेशन मोड और मल्टी लैंग्वेज सपोर्ट जैसे फीचर्स के साथ
  • ये मौजूदा वक्त में 12 लैग्वेंजेज को सपोर्ट करता है

Apple ने iOS 14 के साथ ही मच-अवेटेड ऐप Translate को भी पेश किया है. इसका मकसद गूगल ट्रांसलेट से मुकाबला करना है. ऐपल का नया ट्रांसलेट ऐप रेगुलर लैंग्वेज ट्रांसलेशन के अलावा कन्वर्सेशन मोड और मल्टी लैंग्वेज सपोर्ट जैसे फीचर्स के साथ आता है.

Advertisement

ऐपल ट्रांसलेट: कैसे करें ट्रांसलेशन?

टेक्स्ट ट्रांसलेशन:

- ट्रांसलेट ऐप को ओपन करें और गूगल ट्रांसलेट की ही तरह टॉप के बॉक्सेस पर टैप कर दो लैंग्वेज को सेलेक्ट करें.

- उस लैंग्वेज में टाइप करना शुरू जिसे आप ट्रांसलेट करना चाहते हैं.

- एक बार जब आप टेक्स्ट लिख लें. उसके बाद गो पर टैप करें. ये आपको रिजल्ट दिखा देगा.

ट्रांसलेट स्पीच:

- ऐप को ओपन करें और टॉप में बॉक्सेस पर टैप कर लैंग्वेज सेलेक्ट करें.

- इसके बाद टेक्स्ट फील्ड के अंदर लोकेटेड माइक्रोफोन बटन पर टैप करें और बोलना शुरू करें. आप किसी भी दो लैंग्वेज में बोल सकते हैं, जिसे आपने सेलेक्ट किया हो.

देखें: आजतक LIVE TV

- एक बार हो जाने के बाद पॉज लें. इसके बाद ऐप ट्रांसलेटेड टेक्स्ट को आपकी स्क्रीन पर दिखा देगा.

Advertisement

- साथ ही आप ट्रांसलेशन को लाउड प्ले करने के लिए प्ले बटन पर भी टैप कर सकते हैं.

कन्वर्सेशन मोड:

इस मोड की आप कन्वर्सेशन को उस समय ट्रांसलेट जब वो हो रहे होते हैं. इसे इनेबल करने के लिए दिए गए स्टेप्स अपनाएं.

- ट्रांसलेट ऐप ओपन करें और टॉप में बॉक्सेस से लैंग्वेजेज सेलेक्ट करें.

- अपने फोन को लैंडस्केप मोड में करें.

- इसके बाद ये ऐप कन्वर्सेशन में ब्रेक आने पर ऑटोमैटिकली ट्रांसलेशन करता रहेगा.

ऐपल ट्रांसलेट कितने लैंग्वेजेज को सपोर्ट करता है?

ये मौजूदा वक्त में 12 लैग्वेंजेज को सपोर्ट करता है. इनमें अरेबिक, चाइनीज, इंग्लिश (US), इंग्लिश (UK), फ्रेंच, जर्मन, इटालियन, जैपनीज, कोरियन, पोर्तुगीज, रशियन और स्पैनिश शामिल हैं. आने वाले समय में कंपनी और भी लैंग्वेज को सपोर्ट करेगी.

 

Advertisement
Advertisement