scorecardresearch
 

PUBG Banned: ऐप को फोन से ऐसे करें पूरी तरह से गायब, बनाएं स्पेस

PUBG मोबाइल एक बैटल रॉयल गेम है जोकि मोबाइल गेमर्स के बीच काफी मशहूर है. भारत सरकार ने PUBG के अलावा 117 दूसरे ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है. सरकार ने बुधवार शाम बयान जारी कर कहा है कि ये ऐप्स राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा थे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • PUBG मोबाइल पर भारत में लगाया गया है बैन
  • अब आप इसके सर्वर से नहीं हो पाएंगे कनेक्ट
  • सरकार ने बताया- राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा

PUBG मोबाइल एक बैटल रॉयल गेम है जोकि मोबाइल गेमर्स के बीच काफी मशहूर है. भारत सरकार ने PUBG के अलावा 117 दूसरे ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है. सरकार ने बुधवार शाम बयान जारी कर कहा है कि ये ऐप्स राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा थे.

Advertisement

आपको बता दें PUBG को पूरी तर बैन नहीं किया गया है. यानी अभी आप इसे अपने पीसी या गेमिंग कंसोल में खेल सकते हैं. हालांकि, गेम के मोबाइल वर्जन को बैन किया गया है, क्योंकि ये चीनी डेवलपर Tencent Games द्वारा तैयार किया गया है.

ऐसे में मोबाइल ऐप बैन होने के बाद अब आप PUBG मोबाइल सर्वर्स से कनेक्ट नहीं हो पाएंगे. तो स्मार्टफोन में PUBG मोबाइल ऐप रखने से ये मात्र आपके फोन का स्पेस लेगा. हम आपको यहां बताने जा रहे हैं कि कैसे एंड्रॉयड और iPhone दोनों से इसे अनइंस्टॉल किया जा सकता है.

एंड्रॉयड:

- अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में सेटिंग्स में जाएं.

- इसके बाद ऐप्स में जाकर इस पर टैप करें.

- PUBG खोजें और इस पर क्लिक करें.

- अब अनइंस्टॉल आइकन पर क्लिक करें.

Advertisement

iPhone-iPad:

iOS डिवाइसेज में किसी ऐप को अनइंस्टॉल करना एंड्रॉयड के मुकाबले काफी आसान है. इसके लिए आपको केवल PUBG मोबाइल पर टैप कर होल्ड करना है और क्रॉस दिखाई देने पर उस पर टैप करना है. टैप करते ही ये ऐप अनइंस्टॉल हो जाएगा. यही प्रक्रिया किसी भी ऐप को अनइंस्टॉल करने के लिए अपना सकते हैं.

PUBG पर पाबंदी लगाए जाने पर अपनी प्रत‍िक्र‍िया दें...

 

Advertisement
Advertisement