scorecardresearch
 

Telegram में जुड़े ये दिलचस्प फीचर्स, WhatsApp को मिलेगी टक्कर

Telegram में कुछ नए फीचर्स आए हैं. इनमें खास ऑटो डिलीट का फीचर. ये WhatsApp के Disappearing Message जैसा ही है, लेकिन ये थोड़ा अलग काम करता है.

Advertisement
X
Telegram
Telegram
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Telegram में जुड़े कई नए फीचर्स, WhatsApp से टक्कर लेने की तैयारी
  • ऑटो डिलीट फीचर दिलचस्प और ये काफी फायदेमंद भी होगा.

Telegram ऐप में कुछ नए फीचर्स जुड़े हैं. इनमें ऑटो डिलीट, होम विजेट्स और ग्रुप में अनलिमिटेड मेंबर्स ऐड करने जैसे फीचर्स शामिल हैं. गौरतलब है कि WhatsApp के प्राइवेसी विवाद का सबसे बड़ा फायदा Telegram को पहुंचा है. पिछले कुछ हफ्तों में इसके यूजर्स काफी बढ़े है. इसने कई जरूरी और WhatsApp के फीचर्स भी जोड़े है ताकि यूजर्स कुछ मिस ना करें. 

Advertisement

ये हैं टेलीग्राम के नए फीचर्स... 

ऑटो-डिलीट मैसेज 


Telegram का ऑटो-डिलीट मैसेज फीचर WhatsApp के disappearing मैसेज की तरह ही है. ये फीचर यूजर्स को टेलीग्राम चैट में एक ऑटो-डिलीट टाइमर को सेट करने देता है. जो सेंड होने के 24 घंटे या 7 दिन बाद अपने आप रिसीवर के लिए मैसेज डिलीट कर देगा. 

ऑटो डिलीट मैसेज टाइमर सेट कर भेजे जाने वाले मैसेज पर ही लागू होगा. एंड्रॉयड पर टाइमर एक्टिव करने के लिए सेटिंग में क्लियर हिस्ट्री पर टैप करें. फिर एक टाइम पीरियड चुनें. iOS के लिए किसी मैसेज को प्रेस करके रखें. सेलेक्ट पर टैप करें  क्लियर चैट पर क्लिक करें (टॉप-लेफ्ट) ऑटो-डिलीट इनेबल करें.

होम स्क्रीन विजेट


टेलीग्राम को आसानी से ऐक्सेस करन के लिए यूजर्स के लिए एक होम स्क्रीन विजेट बनाया जा रहा है. जिस में चैट विजेट हाल में ही हुए चैट को दिखाता है. जबकि शॉर्टकट विजेट सिर्फ नाम और प्रोफाइल फोटो को दिखाता है. 

Advertisement

ग्रुप लिंक लिमिटेड टाइम के साथ


Telegram वैसे ग्रुप लिंक्स पर काम कर रहा है जो लिमिटेड टाइम ड्यूरेशन के साथ आएं. कोई भी इनवाइट लिंक को स्कैनबल QR कोड में बदला जा सकता है. आप ये भी देख सकते है कि कौन सा यूजर्स किस इनवाइट लिंक से और कहां से आया है. 

अनलिमिटेड ग्रुप मेंबर्स


टेलीग्राम ने ग्रुप में मेंबर की संख्या बढ़ा कर 200,000 कर दी है. अब किसी टेलीग्राम ग्रुप में 200,000 मेंबर्स हो सकते है. जिनके साथ आप मैसेज, फोटो, वीडियो, स्टिकर्स शेयर कर सकते है.  

स्पैम रिपोर्ट करना हुआ आसान


टेलीग्राम अब यूजर्स को मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर स्पैम और फेक लोगों की रिपोर्ट करना आसान बना देगा. Telegram प्रत्येक महीने लाखों यूजर्स के रिपोर्ट को प्रोसेस करता है ताकि प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग ना हो. इसको और सटीक बनाने के लिए स्पेसिफिक मैसेज को रिपोर्ट किया जा सकता है. रिपोर्ट में यूजर अपने कमेंट भी जोड़ सकता है.  
 

 

Advertisement
Advertisement