सेकंड जेनरेशन वाली नई होंडा Amaze को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 5.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है. देशभर के होंडा डीलर्स इस नई कार के लिए पहले से ही बुकिंग लेना शुरू कर चुके हैं और उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी. 2018 Honda Amaze को चार वेरिएंट- E, S, V और VX में पेश किया गया है और ये पेट्रोल और डीजल दोनों के लिए ही कॉमन होंगे. इस नई कार में फोर-सिलिंडर 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 90PS का पावर और 110Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं इशमें 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 100PS का पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.