ऐपल ने iphone 7 और iphone 7Plus लॉन्च किया पर इस बार डुअल कैमरा सेटअप और हेप्टिक टच के अलावा कुछ भी नया नहीं था. लेकिन ऐपल अब अपना एनिवर्सरी एडिशन लेकर आने वाला है जिसमें कंपनी सबसे अलग करने की कोशिश में है.ऐपल ने पिछले फोन में होम बटन की जगह पर हेप्टिक टच दिया था. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार कंपनी होम बटन का कॉन्सेप्ट खत्म करके एक नए ट्रेंड की शुरुआत करने की तैयारी में है. गौरतलब है कि, iPhone के होम बटन पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाता है.