scorecardresearch
 
Advertisement

Airtel का प्लान: 145 रुपये में 14GB डेटा और BSNL का ये है प्लान

Airtel का प्लान: 145 रुपये में 14GB डेटा और BSNL का ये है प्लान

इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, 145 रुपये वाले पैक में एयरटेल टू एयरटेल अनलिमिटेड वॉयस कॉस मिलेगी वहीं 349 रुपये वाले पैक से किसी भी नेटवर्क पर अनिलिमिटेड बात की जा सकती है. एयरटेल के लैटेस्ट प्लान के साथ कंपनी अपने पुराने ग्राहक जो लगभग इतना ही डेटा उपयोग करते हैं उन्हें 70-80% का डिस्काउंट भी देगी. मसलन, एक महीने पहले तक 16GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल वाले प्लान कि कीमत 1199 रुपये थी.BSNL के इस नए प्लान के तहत पोस्टपेड यूजर्स भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग कर सकते हैं. इस प्लान के लिए 799 रुपये देने होंगे हालांकि शुरुआती चार महीनों के लिए प्रोमोशनल ऑफर के तहत इसे 599 रुपये में दिया जाएगा. चार महीनों के बाद फिर से इसके लिए 799 रुपये लिया जाएगा.इस ऑफर की खासियत यह है कि रोमिंग पर भी यह लागू होगा. मौजूदा दौर में टेलीकॉम कंपनियों के ऑफर्स रोमिंग पर लागू नहीं होते हैं. यानी रोमिंग पर भी अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकती है जो सबसे फायदेमंद है.

Advertisement
Advertisement