एयरटेल ने अपने इंटरनेट TV को ऐसे समय में लॉन्च किया था जब Jio के DTH सेट टॉप बॉक्स के आने की खबरें और तस्वीरें भी अक्सर लीक हो रहीं हैं. माना जा सकता है कि एयरटेल जियो को यहां भी टक्कर देगी. इसके साथ एक महीने की नेटफ्लिक्स की सब्सक्रिप्शन दी जा रही है. कंपनी के मुताबिक ऑफर के तहत सेट टॉप बॉक्स फ्री दिया जा रहा है, लेकिन एक साल तक की सब्सक्रिप्शन के लिए यूजर्स को 7,999 रुपये देने होंगे. सब्सक्रिप्शन कॉस्ट में 500 चैनल्स हैं. इस सेट टॉप बॉक्स की खासियत यह है कि यह नए या पुराने किसी भी मोनिटर में लग सकता है. यानी किसी पुराने सीआरटी मॉनिटर से इसे कनेक्ट किया जा सकता है. यानी अगर आपके पास स्मार्ट टीवी नहीं है और बजट भी नहीं है तो आप इससे काम चला सकते हैं. अगर घर में वाईफाई है तो इस सेट टॉप बॉक्स को इससे कनेक्ट करके ऑनलाइन कंटेंट देख सकते हैं. अगर आप चाहें तो अपने स्मार्टफोन के कंटेंट टीवी में देख सकते हैं. उदाहरण के तौर पर अगर आपको यूट्यूब वीडियो देखना है तो मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करके बड़ी स्क्रीन पर देख सकते हैं. इस सेट टॉप बॉक्स में 3.0 यूएसबी कनेक्टर दिया गया है जिसमें पेन ड्राइव लगाकर टीवी प्रोग्राम सेव भी कर सकते हैं. हालांकि यह प्राइवेसी की वजह से सिर्फ इसी सेट टॉप बॉक्स से देखा जा सकेगा.