Amazon ई-कॉमर्स की दुनिया में एक जाना पहचाना नाम है, ये कमाई के मामले में भी दूसरों से काफी आगे है. लेकिन ढेरों सामानों को स्टोर करने की लागत अमेजन को काफी महंगी पड़ती है. इस लागत में कमी लाने के लिए अमेजन ने एक इसी साल की शुरुआत में एक पैटेंट फाइल किया था. पैटेंट में दिया गया आइडिया बेहद कमाल का था. अमेजन अपने प्रोडक्ट्स को सील कंटेनर में नदी, तालाब, झील , पूल और आदि जगहों में स्टोर करेगा और इसे तब ही सतह पर लाया जाएगा जब प्रोडक्ट किसी कस्टमर को पहुंचाया जाना हो.