आपका एंड्रॉयड पैटर्न लॉक कोई दूसरा पांच से भी कम प्रयास में खोल सकता है. रिसरचर्स ने एक ऐसा बग ढूंढ निकाला है जिसके जरिए वो महज वीडियो रिकॉर्डिंग से सामने खड़े हुए शख्स के एंड्रॉयड के लॉक पैटर्न का अंदाजा लगाया जा सकता है. इसके लिए वीडियो में खास एल्गोरिद्म यूज किया गया है.