scorecardresearch
 
Advertisement

अब ठेलेवाले और किराना दुकान वाले बेचेंगे सस्ता WiFi

अब ठेलेवाले और किराना दुकान वाले बेचेंगे सस्ता WiFi

भले ही अभी देश में Public WiFi अभी के लिए दूर की कौड़ी है, लेकिन जल्द ही किराना स्टोर से WiFi डेटा खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं कोई ठेला वाला अगर आपको सस्ते में WiFi डेटा बेचे तो भी हैरानी नहीं होगी.C-DoT के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर विपिन त्यागी ने आजतक डॉट इन से बातचीत में बताया है, 'इसकी शुरुआत मेरठ से की जाएगी और इसके तहत किसी भी ठेले पर इक्विपमेंट लगा कर आस पास वाईफाई सर्विस दी जा सकती है'.

Advertisement
Advertisement