आम तौर पर खतरनाक वेबसाइट जांचने का तरीका ये है कि URL के पहले HTTPS है या नहीं. अगर HTTPS है तो वेबसाइट सिक्योर है. अगर नहीं है तो शायद खतरा हो सकता है. लेकिन क्या हो अगर खतरनाक वेबसाइट के URL की शुरुआत में आपको HTTPS दिखने लगे? जाहिर है आपके लिए यह पहचना कर पाना लगभग नामुमकिन होगा कि कौन सी वेबसाइट खतरनाक है और कौन नहीं.