इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2017 के सत्र 'तकनीक और संभावनाएं' में स्वतंत्र माइक्रोफाइनेंस की संस्थापक अनन्या बिरला, हिंदुस्तान पावर प्रोजेक्ट लिमिटेड के रतुल पुरी, किर्लोस्कर सिस्टम्स की कार्यकारी निदेशक मानसी किर्लोस्कर, स्पेंसर रिटेल लिमिटेड के सेक्टर हेड शाश्वत गोयंका शामिल हुए. इस सत्र में अनन्या बिरला ने सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले मार्केटिंग पर जोर दिया. वहीं शाश्वत गोयंका ने स्किल इंडिया को देश के विकास के लिए अहम बताया.