यूरोप समेत पूरी दुनिया एक बार फिर साइबर अटैक का शिकार हुई है. कुछ दिन पहले 'वानाक्राई रैनसमवेयर' से लोग मुश्किल में पड़े थे. इस बार का साइबर अटैक भी पिछली बार की तरह है, जो कि फिरौती मांगता है. इसका असर भारत पर भी पड़ रहा है. मुबंई के जवाहर लाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (JNPT) का कामकाज ठप हो चुका है. दुनिया की 20 बड़ी कंपनियों की वेबसाइट हैक हुई है. डिजिटल जमाने में हर कोई इंटरनेट पर है. ऐसे में खतरा हम सभी पर है. लेकिन साइबर अटैक से बचाव के इन 10 तरीकों को जानकर आप सेफ रह सकते हैं....