scorecardresearch
 
Advertisement

जानें क्यों खतरनाक है Sarahah ऐप को डाउनलोड करना

जानें क्यों खतरनाक है Sarahah ऐप को डाउनलोड करना

Sarahah ऐप जंगल में लगी आग की तरह फैल रहा है. लोग बिना अपनी पहचान बताए लोगों को मैसेज कर रहे हैं. कोई भड़ास निकाल रहा है तो कोई अपने दिल की बात कह रहा है. लेकिन एक सवाल सब के मन में है और वो ये कि जिसने मैसेज भेजा है वो आखिर कौन है? लोग अंदाज लगा रहे हैं, फेसबुक पर शेयर कर रहे हैं और दोस्तों से पूछ रहे हैं.Sarhah ऐप पर ऐसे यूजर्स की भी तादाद है जो लगातार इंटरनेट पर इसे हैक करने के तरीके ढूंढ रहे हैं. इतना ही नहीं सर्च ट्रेंड से यह भी निकल कर आया है कि लोग ऐसे ट्रिक्स के बारे में जानना चाह रहे हैं जिससे मैसेज भेजने वाले की पहचान कर सके.इंटरनेट पर भी अब ऐसे कंटेंट की भरमार लग रही है जिसमें इसे हैक करने के तरीके का दावा किया जा रहा है. कई वेबसाइट भी हैं जो Sarahah के नाम से हैं और इस पर दावा किया जा रहा है कि यह आपको सेंडर की पहचान बताएगा. वेबसाइट के अलावा कई ऐप्स भी ऐसा दावा कर रहे हैं कि वो सेंडर की पहचान बताएगा. यूट्यूब पर वीडियोज की भरमार हो रही है जिसमें लोग इसे हैक करने के तरीके बता रहे.

Advertisement
Advertisement