scorecardresearch
 
Advertisement

समझें ट्विटर की सॉफ्ट पावर, जिसे खरीदने के बाद मस्क बन गए ताकतवर

समझें ट्विटर की सॉफ्ट पावर, जिसे खरीदने के बाद मस्क बन गए ताकतवर

ट्विटर को खरीदने से Elon Musk के पास दुनिया के करोड़ों लोगों का Data उपलब्ध हो गया है, जिनमें Celebrities से लेकर दुनिया के प्रभावशाली लोग भी हैं. Twitter की Soft Power का अन्दाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि आज दुनिया के जो एक हजार सबसे प्रभावशाली लोग हैं, उनमें से 900 से ज्यादा इस Platform पर मौजूद हैं. और सबसे अहम आज ट्विटर पर दिनभर कोई ना कोई मुद्दा या खबर ट्रेंड करती रहती है और इन्हीं Trends में कई बार Fake Narrative भी होते हैं. जिनकी पहचान करना मुश्किल होता है. देखें.

By buying Twitter, Elon Musk has made available the data of millions of people of the world, including celebrities to influential people of the world. Twitter's soft power is such that out of the 1000 most influential people in the world today, more than 900 of them are active on this platform. Today some issue or news keeps trending on Twitter throughout the day and many times Fake Narrative are also there in these trends. which are difficult to identify. Watch.

Advertisement
Advertisement