दरअसल इसके लिए हैकर्स Google Doc का सहारा ले रहे हैं. यह गूगल का ही डॉक्यूमेंट टूल है जिसपर MS WORD की तरह लिख सकते हैं और इसे ऑनलाइन किसी भी यूजर्स के साथ शेयर कर सकते हैं. हैकर्स Google docs के लिंक को टार्गेट जीमेल यूजर्स को भेज रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि आपके पास यह लिंक आएगा तो आपको ऐसा लगेगा कि आपके किसी जानने वाले ने यह भेजा है.