हाल ही में कैंब्रिज एनालिटिका द्वारा फेसबुक से डेटा चोरी किए जाने की घटना सामने आने के बाद कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. व्हाट्सऐप के को-फाउंडर समेत कई लोगों द्वारा ये सुझाव भी दिया है कि फेसबुक को डिलीट कर दिया जाना चाहिए. तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इसके लिए दुनियाभर से पोस्ट भी किए गए. इस बीच 'आजतक' ने एक मशहूर एथिकल हैकर से हैकिंग से संबंधित ढेरों विषय पर चर्चा की है. यहां आप जान सकते हैं कि हैकिंग और एथिकल हैकिंग में क्या अंतर है साथ ही सोशल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते वक्त कैसे सावधान रहा जा सकता है.