Facebook ने डिजिटल करेंसी की दुनिया में कदम रखा है. Libra क्रिप्टोकरेंसी है जो अगले साल से लोगों को यूज करने के लिए मिलेगी. Libra के ट्रांजैक्शन के लिए फेसबुक ने एक नई कंपनी फॉर्म की है Calibra. समझिए क्या है Libra और Calibra जिससे फेसबुक ने दुनिया भर के अरबों यूजर्स को टार्गेट करने की तैयारी की है.