scorecardresearch
 
Advertisement

ऐसे फेसबुक खोज कर देगा फ्री Wi-Fi का पता

ऐसे फेसबुक खोज कर देगा फ्री Wi-Fi का पता

दुनिया की दिग्गज सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक ने अपने 'फाइंड वाई-फाई' फीचर की सुविधा दुनिया भर में दो अरब से अधिक ios और एंड्रायड यूजर्स को मुहैया कराने का फैसला किया है. फेसबुक ने पिछले साल अपने इस फीचर की टेस्टिंग शुरू किया था, हालांकि तब फेसबुक ने कुछ चुनिंदा देशों के ios यूजर्स को ही इस फीचर की सुविधा दी थी.फेसबुक के इंजीनियरिंग डायरेक्टर एलेक्स हिमेल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा है, 'हम अपने फीचर 'फाइंड वाई-फाई' को पूरी दुनिया में ios और एंड्रायड यूजर्स तक विस्तार देने के लिए तैयार हैं. हमने पिछले साल इसे कुछ चुनिंदा देशों में शुरू किया था.'उन्होंने आगे लिखा है, 'पिछले साल लॉन्च करने के साथ हमने पाया कि यह फीचर न सिर्फ यात्रा करने वाले लोगों के लिए लाभकारी है, बल्कि उन इलाकों में विशेष तौर पर उपयोगी है, जहां मोबाइल का नेटवर्क अच्छा नहीं होता.'

Advertisement
Advertisement