scorecardresearch
 
Advertisement

फेसबुक का चैट रोबोट - M, जानिए क्या है और कैसे करता है ये काम

फेसबुक का चैट रोबोट - M, जानिए क्या है और कैसे करता है ये काम

फेसबुक ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड M ऐसिस्टेंट को लॉन्च कर दिया है. इसे सबसे पहले 2015 में पेश किया गया था और तब इसे सिर्फ कुछ यूजर्स के लिए ही डिजाइन किया गया था. लेकिन अब कंपनी ने इसे अमेरिकी यूजजर्स के लिए लॉन्च कर दिया है. जानिए यह काम कैसे करेगा और कैसे यह गूगल ऐसिस्टेंट और ऐपल के सीरी को टक्कर देगा.

Advertisement
Advertisement