फेसबुक ने अपने सालाना डेवेलपर कॉन्फ्रेंस F8 में कई बड़े ऐलान किए हैं. फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने अमेरिका के सैन होजे में F8 डेवेलपर कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने स्पीच में डेटिंग सर्विस लाने की बात कही. उन्होंने फेसबुक पर डेटिंग फीचर का ऐलान करते हुए कहा कि यह सिर्फ शॉर्ट टर्म रिलेशन्स के लिए नहीं है, बल्कि यह असली और लंबे समय तक चलने वाले रिलेशन के लिए है. आने वाले दिनों में इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में भी कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे. फेसबुक ने सालाना डेवेलपर कॉन्फ्रेंस F8 में वॉट्सऐप के लिए भी कुछ नए फीचर्स का ऐलान किया है. इनमें ग्रुप वीडियो कॉल महत्वपूर्ण है, जिसके बारे में काफी पहले से रिपोर्ट्स आ रही थीं.