जैश-ए-मोहम्मद, पाकिस्तान का एक ऐसा आंतकी संगठन जिसका सिर्फ एक ही मकसद है, कश्मीर को भारत से अलग करना. आए दिन ये संगठन सरहद के पार से भारत में आंतकी भेजते रहता है. लेकिन अब ये एक कदम और आगे बढ़ चुका है. ये आपके मोबाइल तक पहुंच तक देश के युवाओं को भड़काने का काम कर रहा है. अब तक 5 हजार से ज्यादा लोग इसके संपर्क में आ चुके हैं. दिसंबर 2020 में लॉन्च हुई थी ऐप. इस ऐप में मौलाना तारिक जामील से लेकर राशिद अहमद तक का कंटेंट है. देखें वीडियो.