आइए जानते हैं 1,500 रुपये के JioPhone के साथ Jio TV केबल काम कैसे करता है. यह नए और पुराने टीवी के साथ काम कर सकता है. इसके लिए एक खास कनवर्टर की जरूरत होती है. इंडिया मोबाइल कांग्रेस के दौरान जियो ने दिखाया है कि यह कैसे काम करता है. इसमें कोई बफरिंग नहीं होगी और फिल्म देखने के दौरान आप किसी से कॉल पर बातचीत भी कर सकते हैं.