scorecardresearch
 
Advertisement

Idea का ये प्लान देगा Jio को टक्कर, 300 रुपये में 28GB डेटा

Idea का ये प्लान देगा Jio को टक्कर, 300 रुपये में 28GB डेटा

Reliance Jio को टक्कर देने के लिए अब Idea ने नए प्लान का ऐलान किया है. इसके तहत 4G स्मार्टफोन यूजर्स को हर दिन 1GB डेटा मिलेगा. हालांकि यह सिर्फ पोस्टपेड यूजर्स के लिए है और इसकी कीमत 300 रुपये है. यह प्रोमोशनल ऑफर तीन महीने तक के लिए है.कंपनी के एक स्टेटमेंट के मुताबिक Idea के 199 रुपये की शुरुआती लिमिटेड रेंटल पैक वाले यूजर इस ऑफर को ऐक्टिवेट करा सकते हैं. इस प्लान के तहत 499 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में 1GB डेटा हर महीने एक्स्ट्रा दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement