scorecardresearch
 
Advertisement

WWDC 2017 में ऐपल ने पेश किया iOS11, जानिए इसमें क्या नया है

WWDC 2017 में ऐपल ने पेश किया iOS11, जानिए इसमें क्या नया है

OS11 के अलावा ऐपल ने तीन और बड़े ऐलान किए हैं. इनमें सीरी बेस्ड स्मार्ट स्पीकर HomePod और नए iPad शामिल हैं. अब जल्द ही बाजार में 10.5 इंच का iPad Pro आएगा जो पहले से काफी बेहतर है.मोबाइल और टैबलेट के अलावा जैसा की उम्मीद थी, कंपनी ने नए मैक ऑएस का भी ऐलान किया है. इस नए ओएस का नाम macOS High Sierra रखा गया है और इसमें काफी इंप्रूवमेंट किए गए हैं. कंपनी ने ग्राफिक्स पर खासा ध्यान दिया है.

Advertisement
Advertisement