देखें iPhone 8 Review. बिल्ड क्वॉलिटी के मामले में काफी सालों से ऐपल का कोई जवाब नहीं है और इस बार भी कंपनी ने iPhone 8 की बिल्ड क्वॉलिटी से यह साबित किया है कि वो इस मामले में बेस्ट है. डिजाइन की बात करें तो पिछले दो साल से कमोबेश कंपनी एक जैसे ही डिजाइन वाले iPhone लॉन्च कर रही है. लुक iPhone 7 जैसा है, लेकिन फील के मामले में यह iPhone 7 से बेहतर है.