YouTube से कोरोना के समय भी लोगों ने की बंपर कमाई, भारत की GDP में दिया 6,800 करोड़ रुपये का योगदान. रिपोर्ट में YouTube के क्रिएटर इकोसिस्टम को दिखाया गया है. इसमें ये भी बताया गया है कि YouTube ने 6,83,900 फुल टाइम जॉब इक्विवेलेंट को भी सपोर्ट किया है. APAC, YouTube Partnerships के रीजनल डायरेक्टर Ajay Vidyasagar ने बताया कि देश की क्रिएटर इकोनॉमी में जॉब क्रिएशन, इकोनॉमिक ग्रोथ को प्रभावित करने का पोटेंशियल है. रिपोर्ट के अनुसार भारत में 1 लाख सब्सक्राइबर्स वाले YouTube चैनल्स 40,000 हो गए हैं. ये ईयर ऑन ईयर में 45 परसेंट का ग्रोथ है. ज्यादा भारतीय YouTube क्रिएटर्स इस प्लेटफॉर्म के जरिए अवसर और ऑडियंस तक पहुंच पा रहे हैं.