इस प्लान के अलावा भीं कंपनी ने कुछ और प्लान पेश किए हैं. इनमें 54 और 61 रुपये के प्लान शामिल हैं . 54 रुपये में 28 दिनों तक हर 1GB 4G डेटा दिया जाएगा. इसमे रिलायंस से रिलायंस कॉलिंग 10 पैसे प्रति मिनट है जबकि एसटीडी कॉलिंग 25 पैसे प्रति मिनट है. हालाकिं 61 रुपये वाले प्लान के साथ भी 1GB हर दिन डेटा मिलेगा, लेकिन कॉलिंग टैरिफ में बदलाव किया गया है.