Samsung ने नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान Galaxy J (2017) सीरीज के नए स्मार्टफोन Galaxy J7 Max और Galaxy J7 Pro को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन की कीमत क्रमश: 17,900 रुपये और 20,900 रुपये रखी है. J7 Max 20 जून से ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो जाएगा, वहीं J7 Pro को मिड जुलाई में उपलब्ध कराया जाएगा.