दी इन्क्विजिटर की रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग ये स्मार्टफोन हाईब्रिड होगा और कंपनी इसे जल्द ही पेश कर सकती है, हालांकि यह इसका प्रोडक्शन 2019 तक शुरू होने की उम्मीद है. रिपोर्ट्स के मुताबिक Galaxy X के प्रोटोटाइप को इसी साल पेश किया जा सकता है.