scorecardresearch
 
Advertisement

टच स्क्रीन बदलवाने में आपका स्मार्टफोन हो सकता है हैक

टच स्क्रीन बदलवाने में आपका स्मार्टफोन हो सकता है हैक

इजराइल की Ben-Gurion यूनिवर्सिटी में एक रिसर्च हुई है. पब्लिश किए गए दस्तावेज के मुताबिक बदली गई टच स्क्रीन में खतरनाक चिप लगा कर स्मार्टफोन को हैक किया जा सकता है. इस शोध में दो स्मार्टफोन्स- Huawei Nexus 6P और LG G Pad 7.0 शामिल किए गए हैं. रिसर्चर्स ने एक चिप को थर्ड पार्टी टच स्क्रीन में लगा कर अपने अधिकार यानी हैक करने में कामयाब रहे.

Advertisement
Advertisement