ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील ने एक नई सर्विस Cash@Home का ऐलान किया है. नाम से आपका अंदाजा हो ही गया होगा कि इसके तहत आपको क्या मिलेगा. डीमोनेटाइजेशन के इस दौर में स्नैपडील अपनी इस सर्विस के तहत लोगों तक कैश डिलिवर करेगा. यानी आप स्नैपडील से दूसरे सामान की तरह कैश ऑर्डर कर सकेंगे और आपके घर तक कैश आएगा.